उत्तराखंडफीचर्ड

उत्तराखण्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

खबर को सुने

देहरादून : उत्तराखण्ड में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर एक अहम कदम उठाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सरदार पटेल भवन में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ एवं राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की।

बैठक में महिलाओं की सुरक्षा, त्वरित रिस्पॉन्स व्यवस्था, महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली, जागरूकता अभियानों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। श्रीमती ममता वोहरा, पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा ने राज्य में उठाए गए विभिन्न सुरक्षा उपायों की प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जानकारी दी।

मुख्य बिंदु:-

  • महिला हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन स्टाफ को राष्ट्रीय महिला आयोग के समन्वय से विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

  • नई आपराधिक धाराओं, साइबर अपराध, मानव तस्करी, और संवेदनशील पुलिसिंग को लेकर व्यापक प्रशिक्षण की आवश्यकता जताई गई।

  • Protection Officers और पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वय बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया ताकि पीड़ित महिलाओं को कानूनी और मानसिक सहायता समय से मिल सके।

  • डायल–112 कंट्रोल रूम का भ्रमण कर श्रीमती रहाटकर ने त्वरित रिस्पॉन्स प्रणाली की सराहना की और इसे और सुदृढ़ करने का सुझाव दिया।

बैठक के दौरान अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने आयोग की अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस महिला सम्मान और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आयोग के साथ मिलकर इस दिशा में कार्य करती रहेगी।

May be an image of 2 people, dais and text

May be an image of 5 people, dais and text that says "Review Meeting with Senior Police Officials Chaired by Hon ble Chai Smt. VI rson NCW tkar Review Meeting with Senior Police Officials 米に office, akband Chaired by Hon'ble ble Chairperson NCW Smt.Vijaya Vijaya Rahatkar Smt. Venue: Sardar Patel Bhawan, Near SSP Race Course, Dehradun, ሀ" 13th June தய்"

May be an image of 8 people and text that says "SUDR ReviewMeeting Review Meeting Senior Police Officials Chairedb) Hon'ble Hon'bleChairpersonNCW Hon'bleChairp Chair ersor airpersonN NCW yaRahatkar Review Meeting with Senior Police Officials Venue: offtica, snag- Chairedby Hon Honbk ble Chairperso persor NCW ya Rahatkar mPTT sardar"

May be an image of 4 people and text

May be an image of 2 people and text that says "រា ReviewMee Review Meeti with Police Officials Ch HEPAR Shaired by hairperson NO Rahatkar मित्रता सेवा मित्रतासेवासरक्षा सुरकषा DGP ANDA ALLR RANKS h June 2025 場"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button