
अहमदाबाद : आईपीएल इतिहास में आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने वो कर दिखाया जिसका इंतजार करोड़ों फैंस सालों से कर रहे थे। आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। यह RCB का चौथा फाइनल था और इस बार उसने 17 सालों के सूखे को खत्म करते हुए अपना पहला चैंपियन टाइटल जीत लिया।
अहमदाबाद में खेले गए इस हाई-वोल्टेज फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी।
RCB के लिए कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर जिम्मेदारीभरी बल्लेबाज़ी करते हुए 35 गेंदों में 43 रन बनाए। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में तेज़ 24 रन (2 चौके, 2 छक्के) और लियाम लिविंगस्टोन ने 25 रन बनाए। टीम की ओर से मयंक अग्रवाल (24) और रजत पाटीदार (26) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
पंजाब के लिए काइल जैमीसन ने 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लेकर RCB को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर बिखरने के कारण टीम दबाव में आ गई। शशांक सिंह ने अंतिम ओवरों में तूफानी पारी खेलते हुए 30 गेंदों में नाबाद 60 रन (3 चौके, 6 छक्के) बनाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
अन्य बल्लेबाजों में प्रियांश आर्य ने 24, प्रभसिमरन सिंह ने 26 और जोश इंग्लिस ने 39 रनों की उपयोगी पारी खेली। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
RCB की ओर से क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि यश दयाल, जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया।
यह जीत न केवल RCB के खिलाड़ियों के लिए, बल्कि उन फैंस के लिए भी ऐतिहासिक है जो सालों से अपनी टीम को ट्रॉफी जीतते देखने का सपना देख रहे थे। 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में हार का सामना करने के बाद 2025 में RCB ने आखिरकार अपने पहले आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया।
RCB की इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही विराट कोहली का कप्तान के तौर पर सपना भी पूरा हुआ, जिन्हें IPL ट्रॉफी का ‘अनलकी दावेदार’ कहा जाता रहा है। यह जीत बेंगलुरु और उसके समर्थकों के लिए एक युग का अंत और नए युग की शुरुआत है।
Moments he will never forget 🏆
Moments they will never forget 🤩🎥 Virat Kohli 🤝 The #RCB faithful ❤#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets | @imVkohli pic.twitter.com/ObyJxRI0C0
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025