
हल्द्वानी – नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र के फतेहपुर चौसला गांव में सरकारी ज़मीन पर कथित रूप से अवैध तरीके से फैक्ट्री बनाए जाने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में राजस्व उप निरीक्षक शबनम परवीन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
हाल ही में प्रशासन की टीम ने इस अवैध फैक्ट्री को सील कर दिया था। मामले की तह तक जाने के लिए जिलाधिकारी ने जांच की जिम्मेदारी एसडीएम कालाढूंगी परितोष वर्मा को सौंपी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मार्च 2022 में राजस्व ग्राम चौसला के अंतर्गत सरकारी भूमि पर एक फोम फैक्ट्री का निर्माण किया गया था। जांच में स्पष्ट हुआ कि फैक्ट्री मालिक ने निर्माण कार्य के दौरान सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया।
इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि अगस्त 2018 से फरवरी 2024 तक शबनम परवीन फतेहपुर क्षेत्र में बतौर राजस्व उप निरीक्षक तैनात थीं। इस दौरान उन्होंने न तो अतिक्रमण की सूचना उच्च अधिकारियों को दी और न ही किसी तरह की विधिसम्मत कार्रवाई की।
डीएम के आदेश पर, एसडीएम परितोष वर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शबनम परवीन को निलंबित कर तहसील कालाढूंगी में अटैच कर दिया है, जब तक कि मामले में आगे की कार्यवाही पूरी नहीं हो जाती।