
हरिद्वार। पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर स्वामी को कुछ युवकों लाठी-डंडों से जमकर पीटा और उसे घायल कर मौके से फरार हो गए।.मारपीट की पूरी घटना मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मुकर्रबपुर गांव निवासी आसिफ का सोहलपुर रोड पर पीपल रोड से आगे मेडिकल स्टोर है। बताया गया है कि बीते दिन वह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। आरोप है कि देर शाम कुछ युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर मेडिकल स्टोर में घुसे, इसके बाद उन्होंने उस पर लाठियों से हमला कर घायल कर दिया। वहीं पूरा घटनाक्रम मेडिकल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि जब मेडिकल स्वामी ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े, लोगों को आता देख आरोपी हमलावर धमकी देकर मौके से फरार हो गए। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पिरान कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमला करने वाले आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।