 
						उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाक्टर हरक सिंह रावत बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. इस बार ED ने उनके एक पुराने मामले को फिर से खोलते हुए उनकी प्रॉपर्टी को अटैच करने का काम किया है. दरअसल ED देहरादून ने सहसपुर स्थित उनकी करीब 101 बीघा जमीन को अटैच किया है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर निकाय चुनाव के बीच बड़ी कार्रवाई हुई है. ED ने उनकी करीब 101 बीघा जमीन को अटैच कर लिया है. इस बात की जानकारी ED ने “X” के जरिये दी. इसमें कहा गया है कि देहरादून में PMLA 2002 के प्रावधानों के तहत वीरेंद्र सिंह कंडारी और अन्य के मामले में देहरादून जिले में स्थित करीब 101 बीघा भूमि के रूप में अचल संपत्ति को अनन्तिम रूप से अटैच किया गया है. इस भूमि का पंजीकृत मूल्य 6.56 करोड़ रुपए बताया गया है. जबकि इसका बाजार मूल्य 70 करोड़ से अधिक बताया गया है.

 
				


