
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती का काम सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा। दोनों ही राज्यों में 90-90 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज जबकि हरियाणा में एक फेज में वोटिंग हुई थी। हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी को भरोसा है कि वह लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखने में कामयाब होगी, वहीं एग्जिट पोल के अनुमान से उत्साहित विपक्षी दल कांग्रेस भी 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है। मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पढ़िए मतगणना से जुड़े हर बड़े अपडेट्स।
#WATCH | Panchkula, Haryana: BJP candidate from Panchkula, Gian Chand Gupta says, "AAP contested for tokenism. But I don't think they will win any seats. But elections are elections, every party contests to win." pic.twitter.com/Ez1n0cDiq6
— ANI (@ANI) October 8, 2024
हरियाणा में मुकाबला भले ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच में हो, लेकिन कई और भी दल हैं जो पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरे हैं. इनमें इंडियन नेशनल लोकदल है जिसका बीएसपी के साथ गठबंधन है. वहीं, दुष्यंत चौटाला की अगुवाई वाली जेजेपी है जिसका गठबंधन आजाद समाज पार्टी के साथ है. बीजेपी ने 2019 के चुनाव जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी और दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने थे. हालांकि, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और जेजेपी के रास्ते अलग-अलग हो गए.