
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को सदन में बोलते हुए एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा. उनके निशाने पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी रहे. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने इसलिए सरकार नहीं चुनी कि एलजी आकर बैठ जाएं. कल ये लोग विधानसभा स्पीकर और लोकसभा स्पीकर को भी हटा देंगे. इन लोगों ने लोकतंत्र को खत्म कर दिया है. क्या अब एलजी और एमसीडी के अधिकारी दिल्ली चलाएंगे?
केजरीवाल ने कहा कि कभी अजित पवार पर 70 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. फिर उन्हें सरकार में शामिल कर लिया और डिप्टी सीएम बना दिया. हिमंत बिस्वा सरमा पर भी आरोप लगाए थे. उन्हें भी पार्टी में शामिल कर लिया. मोदी जी के ऐसे 25 नगीने हैं, जिन्हें वो दूसरी पार्टियों से लेकर आए हैं. केजरीवाल ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल, हसन मुसरीफ, भावना गवाली, संजय सेठ, शुभेंदु अधिकारी, नवीन जिंदल, बाबा सिद्दीकी, सुजाना चौधरी जैसे नेता हैं, जो दूसरी पार्टियों से बीजेपी में लाए गए हैं. ये है भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपीकी जीरो टॉलरेंस. शर्म नहीं आती इन्हें लाल किले से झूठ बोलते हुए.