
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने रांची के रिम्स मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा सुरभि कुमारी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा हजारीबाग के सुरेंद्र नाम के शख्स को भी अरेस्ट किया है. आरोप है कि सुरभि कुमारी सॉल्वर गैंग का हिस्सा थी. 5 मई को पेपर के दिन हजारीबाग में OASIS स्कूल पेपर सॉल्व करने गई थी.
आरोप है कि सुरेंद्र ने पेपर चोरी करने में पंकज की मदद की थी. पंकज को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. सुरेंद्र को गुरुवार को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है. उसकी 4 दिन की कस्टडी ली गई है. सुरभि को पटना कोर्ट में पेश किया गया है. बीते दिन जो एम्स पटना के चार मेडिकल छात्र गिरफ्तार हुए थे, सुरभि सॉल्वर गैंग में उनके साथ थी.