
देहरादून : भर्ती घोटाले के बीच उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग- यूकेएसएसएससी की ५ परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। अब कुल 7000 पदों के लिए दोबारा परीक्षाएं आयोजित होंगी।
साथ ही लोक सेवा आयोग को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। आयोग जल्द ही परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी करेगा। कैबिनेट फैसले के बाद के परीक्षाओं को आयोग कराएगा।
आपको बता दें कि सीएम धामी की सख्ती के बाद घपले की जांच कर रही एजेंसी एसटीएफ ने 35 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। भर्ती घपले में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह का नाम आने के बाद बाद सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी।