
CBI ने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की शिकायत पर सरकारी नौकरी के नाम पर जैसे फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, टेरिटोरियल आर्मी, इंडियन रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी रिक्रूटमेंट रैकेट चलाने के मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू की है। सीबीआई ने भारतीय सेना से डिसमिस किए जा चुके एक सिपाही बबलू चौहान जो कि आर्मी में हाउस कीपर के तौर पर काम कर रहा था, इसके अलावा एक फील्ड वर्कर, 9 प्राइवेट लोग और अज्ञात पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक गैंग के लोग ऐसे लोगो से संपर्क करते थे जो टेरिटोरियल आर्मी, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस, इंडियन रेलवे, फूड कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया में नौकरी चाहते थे। ऐसे लोगो को नौकरी का वादा करने के बाद दूसरे आरोपी डिसमिस हो चुके सिपाही से संपर्क करते थे। केन्डिडेट्स के पैसे डिसमिस हो चुके सिपाही के एकाउंट में ट्रांसफर की जाती थी। पैसे लेने के बाद भी किसी केंडिडेट की नौकरी नहीं लगी, आरोपी ने केन्डिडेट्स से साढ़े पांच लाख रुपए लिए थे।