उत्तराखंड: हरिद्वार जिले में ग्राम प्रधान की पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. कुरड़ी गांव के रहने वाले मौजूदा प्रधान मांगेराम की पत्नी का शव जंगल में खून से लतपथ हालत में मिला है. प्रधान की पत्नी का शव मिलने से गांव के लोग इकट्ठा हो गए. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल वन विभाग की टीम जंगल मे कॉम्बिंग करने में लगी हुई है. गांव में जंगली जानवर के होने की आशंका से गांववालों में भय का माहौल है. प्रधान की पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. गांव में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है, ताकि फिर से किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.
घटनास्थल पर एसपी देहाद स्वप्नन किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है, अभी तक की प्राथमिक जांच के मुताबिक, किसी जंगली जानवर के काटने से प्रधान की पत्नी की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस की टीम जब शव के पास पहुंची तो वहां किसी जानवर के पैर के निशान मिले. पहली नजर में किसी जंगली जानवर ने महिला पर हमला किया और उनकी हत्या कर दी. इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई, जिसके बाद फारेस्ट की टीम को भी पास ही जंगल से किसी जानवर के पैरों के निशान भी मिले जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा कि यह निशान गुलदार के भी हो सकते हैं.