
पीएम मोदी को लगातार तीसरी जीत पर विश्व नेताओं ने दी बधाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नेशनल डेमोक्रेटिव एलायंस की तीसरी बार जीत हुई है। 543 लोकसभा सीटों वाले चुनाव में एनडी को 292 सीटों पर जीत दर्ज हुई है। इसके बाद विश्व नेताओं की ओर से पीएम मोदी को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। नेपाल से लेकर श्रीलंका, मॉरीशस और भूटान के नेताओं ने पीएम मोदी को उनकी तीसरी जीत की बधाई दी है। मॉरीशस के पीएम जगन्नाथ ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए प्रशंसनीय जीत पर बधाई। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने रानिल विक्रम सिंघे एक्स पर लिखा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
Congratulations to PM @narendramodi on the electoral success of BJP and NDA in the Loksabha elections for the third consecutive term. We are happy to note the successful completion of the world’s largest democratic exercise with enthusiastic participation of the people of India.
— ☭ Comrade Prachanda (@cmprachanda) June 4, 2024
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड ने एक्स पर लिखा पीएम नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए की लगातार तीसरी बार चुनावी सफलता पर बधाई। हम भारत के लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सफल समापन को देखकर प्रसन्न हैं। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी एक्स पोस्ट पर पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के सबसे बड़े चुनाव में लगातार बीजेपी और एनडी को तीसरी ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए बधाई। वह भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। मैं दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।