दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तापमान रोज का रोज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है. राजधानी दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में मंगलवार को अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बढ़ते तापमान के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भीषण लू चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों तक पूरा उत्तर भारत लू की चपेट में रहेगा. लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला इलाके में मंगलवार को अधिकतम तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 9 डिग्री अधिक था. नजफगढ़ इलाके में में भी 49.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मंगलवार को दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री दर्ज किया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है.
Maximum Temperatures (≥ 45°C)/Heat wave Stations over Northwest India dated 28-05-2024 pic.twitter.com/0NTMwo9ZIW
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 28, 2024
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ेगी. आसमान साफ रहेगा और दिन के समय गर्म हवाएं चलेंगी. बढ़ती गर्मी और लू के चलते उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में अगले तीन दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी हो गई है. पटना के स्थानीय मौसम विभाग ने भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में बुधवार को भीषण गर्मी के साथ ही लू चलने का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में गर्मी की स्थिति और अधिक बढ़ गई है. चुरू में अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.5 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं तथा झुलसाने देने वाली धूप की वजह से खासकर दिल्ली के बाहरी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.