असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मुस्लिम रिजर्वेशन को लेकर लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोला है. सीएम सरमा ने कहा है कि आप अगर मुसलमानों को रिजर्वेशन देना चाहते हैं तो पाकिस्तान चले जाइए. वहीं आरक्षण दीजिएगा. सरमा ने कहा कि हिंदू जाग चुका है धर्म के आधार पर रिजर्वेशन नहीं होने देगा. हाल ही में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि मुसलमानों को पूरा रिजर्वेशन मिलना चाहिए. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोला था.
लालू ने कहा था कि पीएम मोदी संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. ये बात जनता समझ गई है. लालू यादव के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर पीएम मोदी ने निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि लालूजी कह रहे हैं कि मुसलमानों को पूरा आरक्षण मिलना चाहिए. इसका मतलब है कि OBC, SC और ST एससी समाज को मिला आरक्षण छीनकर, पूरा आरक्षण ये लोग मुसलमानों को देना चाहते हैं.