
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस के पूर्व दिल्ली अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. भाजपा मुख्यालय में पूर्व कांग्रेस दिल्ली प्रमुख के साथ पूर्व कांग्रेस विधायक राज कुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गये. बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्तर पूर्वी दिल्ली कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
बता दें कि अरविंदर सिंह लवली 4 बार एमएलए हैं और 2 बार दिल्ली में कैबिनेट मंत्री रहे चुके हैं. उसी तरह से बीजेपी में शामिल होने वाले राजकुमार चौहान 4 बार के एमएलए हैं और 2 बार दिल्ली में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. वहीं, बीजेपी में शामिल होने वाले नसीब सिंह 2 बार के एमएलए हैं और कांग्रेस के पूर्व सचिव रह चुके हैं. इसी तरह से नीरज बसोया भी पूर्व विधायक हैं और अन्य नेता अमित मालिक पूर्व यूर्थ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं.