
बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने बिहार में 120 रूटों पर 376 नई बसों का परिचालन करेगी. बिहार सरकार सूबे के 120 नए रूटों पर नई बसें चलाने की योजना बना रही है. इन नए रूटों पर बस चलाने को लेकर परिवहन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके साथ ही दूसरे नए रूटों पर भी सरकार की बस चलाने की योजना है. बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने रूट पर नई बसों को चलाने को लेकर परियोजना बनाई है. पिछले दिनों बीएसआरटीसी की तरफ से वाहन मालिकों को इसके लिए आमंत्रित भी किया गया था. इन रूटों पर कितनी बसें चलाने की आवश्यकता है इसकी सूची भी जारी की गई थी. इन रूटों पर 2 से 21 बसें चलाने की सरकार की योजना है.
यहां चलने वाली बसें बिहार की सारी प्रमुख शहरों से सूबे के अन्य जिलों और शहरों से जोड़ने का काम करेगी. इसके साथ ही जिले से छोटे प्रमुख जगहों को भी जोड़ने की योजना है. बिहार सरकार ने पिछले दिनों पूरे प्रदेश में बसों के परिचालन को लेकर आम लोगों की जरुरतों का आंकलन किया था. इसके बाद 120 नए रूटों पर 376 बसें चलाने का सरकार ने निर्णय लिया है. ये सभी मार्ग निगम के अधिसूचित मार्ग हैं. पूर्णिया से पटना-16 बसें, भागलपुर बेगूसराय-21 बस,पटना-सीतामढ़ी-15 बसें,पूर्णिया भागलपुर-13 बसें, गया से नवादा 12 बसें, भागलपुर सहरसा के बीच 10 बसें, लखीसराय पटना के बीच आठ बसें, लौकहा से दरभंगा आठ बसें, लहेरियासराय से पटना के बीच आठ बसें.