
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने उन्हें मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है. भाजपा नेता ने शशि थरूर द्वारा दिए गए लापरवाह बयानों को वापस लेने और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए थरूर को नोटिस भेजा है. लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी नेताओं की बयानबाजी को लेकर ऐसे केस होना कोई नई बात नहीं है. BJP उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने उनके खिलाफ लगाए गए कैश फॉर वोट के झूठे आरोप वापस लेने और इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए थरूर को 24 घंटे का समय दिया है.
आपको बताते चलें कि एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में राजीव चंद्रशेखर ने कहा थरूर द्वारा दिए गए बयान पर हैरानी जताई है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शशि थरूर ने अपना बयान वापस नहीं लिया या सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगी तो उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए. दरअसल, बीते दिनों शशि थरूर ने बयान देते हुए कहा था कि राजीव चंद्रशेकर ने वोट हालिस करने के लिए एक समुदाय विशेष के धार्मिक नेताओं को पैसे देने की पेशकश की थी. नोटिस में कहा गया है कि शशि थरूर द्वारा राजीव चंद्रशेखर पर लगाए गए आरोप निराधार व झूठे हैं. उनकी छवि खराब करके लोकसभा चुनाव में उन्हें नुकसान पहुंचाने के इरादे से ऐसे आरोप लगाए गए हैं.