
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए केंद्रीय पोर्टल से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। यूपीसीएल ने इस पोर्टल पर राज्य में आवेदन संबंधी सभी औपचारिकताएं समय से पहले पूरी कर दी है। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि नेशनल पोर्टल pmsuryaghar.gov.in के माध्यम से राज्यनिवासी सीधे आवेदन कर सकते है।
Ready to brighten up your home with solar power?
Take a step towards sustainability with the PM-Surya Ghar Yojana!
Register now and download the PM-Surya Ghar app from iOS or the Play Store to kickstart your journey towards a greener future. #PMSuryaGhar #SolarEnergy #MNRE pic.twitter.com/rqzRHW3OPN
— Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) (@mnreindia) February 22, 2024
यहां आवेदन के साथ योजना से जुड़ी सभी जानकारियां भी हासिल कर सकतें है। उपभोक्ता सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पीएम सूर्यघर एप को भी लॉन्च किया गया है। इस एप के जरिए आप घर बैठकर भी आवेदन कर सकतें है। इस योजना में एक किलोवाट पर 30 हजार, दो किलोवाट पर 60 हजार, तीन किलोवाट से अधिक क्षमता के संयंत्र लगाने पर 78 हजार तक की सब्सिडी दी जाएगी।