
दिल्ली: 16 फरवरी की शाम को साढ़े पांच बजे यहां दयालपुर अलीपुर के H-ब्लॉक में स्थित एक पेंट फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ. फिर उसके बाद वहां आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते उसकी चपेट में आस-पास की 8 दुकानें भी आ गईं. इनमें एक केमिकल गोदाम और नशा मुक्ति केंद्र भी शामिल था. आग को देखते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. तभी पुलिस और दमकल विभाग को आगजनी की सूचना दी गई.
मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंचीं. बचावकर्मियों को पेंट फैक्ट्री से पहले तीन लोग अधजली हालत में मिले. उन्हें फौरन इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उधर, पुलिस को फिर फैक्ट्री के अंदर से चार शव मिले. सर्च ऑपरेशन के दौरान कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना में अब तक कुल 11 लोगों की झुलसकर मौत हो चुकी है. जबकि, 4 लोग घायल हुआ हैं. जिनका राजा हरीश चंद्र अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, अभी मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. न्यूज एजेंसी ANI की मानें तो फैक्ट्री में काम करने वाले कई वर्कर्स का अभी भी कुछ पता नहीं लग पाया है.