
इजरायल की सेना इस समय गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ जंग के बीच ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह पर भी हमले कर रही है. हिजबुल्लाह के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इजरायल ने सोमवार को दक्षिण लेबनान पर हमले किये, जिसमें एक शीर्ष हिजबुल्लाह कमांडर मारा गया है. गाजा पट्टी में पिछले कई महीनों से इजरायल और हमास के लड़ाकों के बीच जंग हो रही है. इस बीच हमास के समर्थन में कई समूह उतर आए हैं, जिसमें से एक हिजबुल्लाह भी है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने एक बयान में इजरायली बलों के साथ सीमा पार संघर्ष के तीन महीने में पहली बार एक “कमांडर” की हत्या की घोषणा की है.
इसमें आगे कहा गया कि विसाम हसन ताविल की मौत “यरुशलम की सड़क पर” हुई, यह बात शिया मुस्लिम आंदोलन में इजरायल द्वारा मारे गए सेनानियों के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. एक सुरक्षा सूत्र ने एएफपी को बताया कि ताविल की इजरायली सीमा के पास, दक्षिण में हिजबुल्लाह के ऑपरेशन को चलाने में मुख्य भूमिका थी. अधिकारी ने सुरक्षा कारणों से नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि कमांडर, जो समूह में कई अन्य शीर्ष पदों पर था, दक्षिण में उसकी कार को इजरायल द्वारा निशाना बनाया गया. इस हमले में विसाम की मौत हो गई. हालांकि, जब इजरायली सेना से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि सोमवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के “सैन्य ठिकानों” पर हमला किया गया था, लेकिन ताविल की मौत पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की.