
इजराइल और हमास में जंग के बीच ईरान बौखलाया हुआ है। ईरान हमास और यमन के हूती विद्रोहियों का समर्थन करता है और अंतरराष्ट्रीय सूत्रों के अनुसार उन्हें फंड भी करता है, ईरान उन हूती विद्राहियों को मदद करता है, जो लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों को निशाना बनाते हैं। हालांकि अमेरिकी जंगी बेड़ा हूती विद्रोहियों के हमलों को नेस्तनाबूत कर देता है। इसी बीच ईरान ने अमेरिका को खुली धमकी दे डाली है। अमेरिका लाल सागर पर टास्क फोर्स बनाने की कवायद में जुटा है, जो लाला सागर से गुजरने वाले जहाजों की हूतियों से रक्षा करेगा। इस पर ईरान बिफर गया है।
लाल सागर में फोर्स तैनात करने के अमेरिका के प्रस्ताव पर ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ईरान ने सीधे तौर पर अमेरिका को चेताते हुए कहा है कि ये कदम उसके लिए परेशानी खड़ी करने वाला होगा। ईरानी मीडिया आईएसएनए ने गुरुवार को बताया कि ईरान के रक्षामंत्री मोहम्मद रजा अश्तियानी ने कहा है कि लाल सागर में शिपिंग की सुरक्षा के लिए प्रस्तावित अमेरिका समर्थित बहुराष्ट्रीय टास्क फोर्स को यहां असाधारण समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।