महाराष्ट्र के ठाणे से हत्या की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी ने पेंशन के पैसे हड़पने के लिए अपने 61 वर्षीय पति को ही जिंदा जला दिया। पड़ोसियों की मदद से आनन-फानन में पति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ये घटना कल्याण पूर्व के विजयनगर में घटी है। आइए जानते हैं इस रूह कंपा देने वाली घटना को विस्तार से दरअसल, कल्याण पूर्व विजयनगर के विशालनगरी के निवासी हरिश्चंद्र काशीनाथ पवार को 8 दिसंबर की रात उनके आवास पर दो लोगों ने आग लगा दी। घायल होने पर उन्हें नवीमुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक का अपनी पत्नी से पेंशन के पैसों को लेकर विवाद हुआ था। इसलिए उसने अपने पति की हत्या करने की खौफनाक साजिश रची। पुलिस ने बताया है कि बेटी के दो दोस्त अक्सर उनके घर आते थे, जिसपर पति ने आपत्ति जताते हुए दोनों युवकों को अपने घर आने से मना कर दिया था। महिला ने 8 दिसंबर की रात को अपनी बेटी के दोनों दोस्तों को बुलाया। इसके बाद दोनों ने महिला के पति पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और महिला ने उसे आग लगा दी। जब पति दर्द से चिल्लाने लगा, तो पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग बुझाई और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया।