लखनऊ: मायावती ने लखनऊ में पार्टी नेताओं की मीटिंग में साफ तौर पर कहा कि उनके न रहने पर आकाश आनंद ही पार्टी की कमान संभालेंगे और वे उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं। आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आकाश आनंद की बसपा में पिछले छह साल से सक्रियता बढ़ी है। वे मौजूदा समय में बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं। मायावती ने उन्हें यह जिम्मेदारी 2019 में सौंपी थी। समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद पार्टी संगठन में मायावती ने फेरबदल भी किया था। वे बसपा के स्टार प्रचारकों में मायावती के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। बसपा उम्मीदवारों के टिकट वितरण, चुनाव प्रचार समेत पार्टी की अन्य गतिविधियों में वे ही हिस्सा लेते हैं।
#WATCH लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी कार्यालय में एक
पार्टी बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/56qA8RDdwK— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2023
आकाश आनंद की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हुई है। आगे की पढ़ाई के लिए आकाश लंदन चले गए। यहां पर उन्होंने एक नामी संस्थान से एमबीए की पढाई करी है। पढ़ाई पूरी करने के बाद आकाश बसपा में शामिल हो गए और मायावती से राजनीत के गुर सीखने लगे बता दें कि मायावती द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में बुलाई गई पार्टी पदाधिकारी की बैठक में शामिल होने आए बसपा की शाहजहांपुर इकाई के जिला अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि बसपा अध्यक्ष ने बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।