
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है. इसके बाद हार के कारणों का पता लगाने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ ने समीक्षा बैठक बुलाई थी. कयास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ एमपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 130 सीट जीतने का दावा करने वाली कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट कर रह गई. इसके बाद हार के कारणों का पता लगाने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ ने समीक्षा बैठक बुलाई थी.
कयास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ एमपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. पार्टी की इस हार की वजह खोजने के लिए जुटी कांग्रेस ने आज भोपाल में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई गई. कमलनाथ के दिल्ली दौरे के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस जल्द ही लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट सकती हैं. आने वाले आम चुनावों में कांग्रेस को अपनी साख बचाने के लिए बड़ी लडाई लड़नी पडेगी. इसलिए पार्टी को हर मोर्चे पर काम करना होगा. कांग्रेस हाई कमान चाहेगा की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का साथ बना रहे, ताकि लोगों का भरोसा जीतने में आसानी हो.