 
						नई दिल्ली: नए संसद भवन को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक, संसद भवन के कर्मचारियों की ड्रेस बदल जाएगी और अब वह नई ड्रेस में दिखाई देंगे। ये ड्रेसें भारतीयता से प्रेरित होंगी। संसद भवन के मार्शल अब सफारी सूट की जगह क्रीम कलर का कुर्ता और पैजामा पहनेंगे। वहीं PDG की ड्रेस भी बदली जाएगी। सभी महिला कर्मचारी नए डिजाइन की साड़ियां पहनेंगी। अमृत काल में इस नए बदलाव की पूरी संभावना है।

 
				


