उत्तर कोरिया: तानाशाह शासक किम जोंग उन मंगलवार को रूस पहुंच गए। माना जा रहा है कि किम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे। किम की यात्रा की खबर आते ही यूक्रेन में जारी युद्ध में रूस के संभावित हथियार सौदे को लेकर पश्चिमी देशों में चिंताएं बढ़ गईं हैं। उत्तर कोरिया के परमाणु-सक्षम हथियारों और युद्ध सामग्री कारखानों की जिम्मेदारी संभालने वाले टॉप के आर्मी ऑफिसर भी किम के साथ रूस पहुंचे हैं। उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने बताया कि किम देश की राजधानी प्योंगयांग से रविवार को अपनी निजी ट्रेन में सवार हुए और उनके साथ सत्तारूढ़ दल, सरकार और सेना के सदस्य थे।
इससे पहले उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी KCNA ने भी यात्रा के बारे में खबर दी थी, जिसमें कहा गया था कि किम जोंग उन की पुतिन से मुलाकात होगी। हालांकि, यह मुलाकात कब और कहां होगी इसकी जानकारी एजेंसी ने नहीं दी है। KCNA ने कहा, ‘माननीय कॉमरेड किम जोंग उन अपनी यात्रा के दौरान कामरेड पुतिन से मुलाकात और वार्ता करेंगे।’ क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेंगे, हालांकि उन्होंने पुतिन और किम के बीच द्विपक्षीय सत्र की योजना की पुष्टि नहीं की। उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो दोनों नेता मुलाकात करेंगे।