
मुंबई: यहां एक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने हैवानियत की हद ही पार कर दी है। स्पोर्ट्स टीचर ने अपने ही स्कूल की कई छात्राओं को अपने हवस का शिकार बनाया है। मामले की जानकारी होने पार पुलिस ने टीचर को हिरासत में ले लिया है। साथ ही टीचर पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें जानकारी मिली के मुंबई के एक नामी स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर ने कई बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद हमने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी टीचर का नाम सौरभ उचाते है। टीचर की उम्र 23 साल है। पुलिस ने आगे बताया मुंबई के विक्रोली स्थित टैगोर नगर के एक स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर सौरभ उचाते ने कई लड़कियों के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया किया। पुलिस को इसके बारे में आज जानकारी मिली है, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
जोन-7 के डीसीपी पुरशोत्तम कराड ने जानकारी देते हुए बताया की प्राथमिक जानकारी के मुताबिक़ कुल चार विद्यार्थियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। शिकायत के आधार पर आरोपी स्पोर्ट्स टीचर के ख़िलाफ़ IPC की धारा 376 और पॉक्सो की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।