Uttarakhand: Rain alert in these seven districts…
देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से शुक्रवार यानी आज मानसून तेजी पकड़ेगा। शुक्रवार और शनिवार को उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर सभी जिलों के आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है।
उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश की आशंका है आकाशीय बिजली चमकने एवं तीव्र बौछार ओं के कई दौर चलने की संभावना है।
इसके अलावा अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है इधर कई इलाकों में 2 दिन से बारिश ना होने के बाद एकाएक तापमान में भारी बढ़ोतरी हुई है।