
भोपाल: मध्य प्रदेश में पेशाब कांड के बाद से राजनीती तेज हो गयी है. हलाकि सरकार ने आरोपी शुक्ला को जेल भेजने के साथ-साथ उसके घर पर हुए अवैध निर्माण पर बुल्डोजर भी चला दिया गया है. सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सीधी कांड के पीड़ित से मुलाकात की है. यह मुलाकात भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर हुई. मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज ने पीड़ित के पैर धोए और उसका सम्मान भी किया. शिवराज ने कहा कि वीडियो देखने के बाद से ही उनका मन पीड़ित है. इस बीच कांग्रेस के 5 सदस्यों की ‘फैक्ट फाइंडिंग कमेटी’ सीधी जाकर रिपोर्ट तैयार करेगी.
यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।
किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। pic.twitter.com/vCuniVJyP0
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
इस अमानवीय घटना के एक वीडियो से जब सूबे की सरकार हिल गई तो उसका रिएक्शन दिखने लगा. सीएम शिवराज का आदेश हुआ तो आधी रात के बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, उस पर NSA लगा दिया और आरोपी के अवैध घर पर बुलडोजर भी चला दिया. पीड़ित परिवार से मिलने से पहले शिवराज ने एक ट्विट करके कहा, ‘जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है. मैं तबसे ही उनसे मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा. उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा.