दुनिया के कई हिस्सों में आज फिर से ट्विटर यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल ट्विटर में आई गड़बड़ियों के कारण ट्विटर डाउन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. यूजर्स द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा रही थी कि ट्विटर खुल नहीं रहा है.
अब ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट कर नई जानकारी दी है. दरअसल एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि ट्विटर में यूजर्स के लिए कुछ लिमिट्स तय की गई हैं. इसके तहत वेरिफाईड अकाउंट मेंबर दिनभर में 6000 पोस्ट देख सकेंगे. अनवेरिफाईड अकाउंट से 600 पोस्ट और नए अनवेरिफाईड अकाउंट से प्रतिदिन 300 पोस्ट पढ़ा व देखा जा सकेगा.
इससे पहले एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि बगैर साइन किए डायरेक्ट कोई ट्वीट नहीं देख सकता है. किसी भी ट्वीट को देखने के लिए यूजर को अपना अकाउंट बनाकर साइन इन करना होगा. बता दें कि जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तब से ट्विटर में कई बड़े बदलाव किए जा चुके हैं. इससे पहले ट्विटर ने अचानक अपने प्लेटफॉर्म के वीडियो शेयरिंग फीचर में बड़ा बदलाव किया था.
आपको बताते चलें कि 1 जुलाई को ट्विटर के नहीं चलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक करीब 8.15 बजे के लगभग करीब 4 हजार यूजर्स ने ट्विटर में आ रही समस्याओं की शिकायत की. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर #TwitterDown ट्रेंड करने लगा. हालांकि ट्विटर की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है.