ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति रहे जायर बोल्सोनारो को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. 7 जजों की बेंच ने बोल्सानारो पर अगले 8 वर्षों तक के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब वर्ष 2030 तक बोल्सोनारो किसी भी चुनाव में भागीदारी नहीं कर पाएंगे. सात न्यायाधीशों वाले न्यायाधिकरण ने 5-2 से यह फैसला सुनाया है. कोर्ट ने 68 वर्षीय बोल्सोनारो पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप सिद्ध होने पर यह निर्णय दिया है.
न्यायाधीशों के एक पैनल ने शुक्रवार को निष्कर्ष निकाला कि पद पर रहते हुए पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया और देश की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग प्रणाली पर निराधार संदेह व्यक्त किया. इस फैसले से बोल्सोनारो को 2030 तक चुनाव में भागीदारी करने से रोक दिया गया है. कोर्ट के इस फैसले से उनका राजनीतिक भविष्य खतरे में पड़ जाएगा और संभवत: उनके सत्ता हासिल करने का कोई भी मौका खत्म हो जाएगा.
पूर्व राष्ट्रपति पर यह फैसला देश की सर्वोच्च चुनावी अदालत ने सुनाया है. इसमें बेंच के पांच न्यायाधीश इस बात पर सहमत हुए कि बोल्सोनारो ने अपने अभियान को बढ़ावा देने और वोट के बारे में संदेह पैदा करने के लिए सरकारी संचार चैनलों का उपयोग करके अपने अधिकार का दुरुपयोग किया था. वहीं 7 जजों वाली इस पीठ में दो जजों ने विरोध में मत दिया.
साओ पाउलो में इंस्पर विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर कार्लोस मेलो ने कहा, “यह निर्णय बोल्सोनारो के दोबारा राष्ट्रपति बनने की संभावनाओं को खत्म कर देगा और वह इसे जानते हैं” इसके बाद, वह जेल से बाहर रहने की कोशिश करेंगे, अपनी राजनीतिक पूंजी बनाए रखने के लिए अपने कुछ सहयोगियों को चुनेंगे, लेकिन इसकी बहुत कम संभावना है कि वह कभी राष्ट्रपति पद पर लौटेंगे.