
नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी महल इलाके में एक व्यक्ति पर धर्मांतरण के लिए कथित दबाव बनाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने कहा है कि इस मामले में आरोपी मोहम्मद कलीम एक गिरोह का सदस्य है जो धर्म परिवर्तन कराने के काम में जुटे थे. पुलिस के मुताबिक, उसका संजीव उर्फ अब्बास से भी संपर्क हो गया है. पुलिस को जानकारी मिली है कि संजीव का भी कलीम ने धर्मांतरण किया था. संजीव अपने घर से अलग रहता था, जो बाद में अब्बास बन गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की जांच इस एंगल पर की जा रही है कि अब्बास भी कलीम के साथ हिंदुओं को टारगेट कर उन्हें भी मुस्लिम बनाने का प्रलोभन तो नही दे रहा था. अपनी जांच के दौरान पुलिस को यह पता चला है कि शिकायतकर्ताओं के आरोपों का आधार है कि उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, कलीम के मोबाइल के व्हाट्सएप में एक ‘नशा मुक्त अभियान’ नाम का भी ग्रुप था, हालांकि उसमें नशा मुक्ति से जुड़ा कुछ नहीं था. ग्रुप में धार्मिक संदिग्ध कंटेंट भेजे गए थे, जिनसे किसी को प्रभावित किया जा सके.