नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने नए संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन का प्रयास कर रहे पहलवानों को हिरासत में लिया है. भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों ने आज दिल्ली में ‘महिला सम्मान महापंचायत’ का आह्वान किया था. दिल्ली पुलिस द्वारा जंतर-मंतर खाली कराए जाने और पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है.
हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है.
पुलिस हिरासत से छूटकर हम वापस जंतर मंतर पर अपना सत्याग्रह शुरू करेंगे
इस देश में अब तानाशाही नहीं, बल्कि महिला पहलवानों का सत्याग्रह चलेगा. 🙏
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) May 28, 2023
साक्षी मलिक ने अपने ट्वीट के लिखा, “हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, पुलिस हिरासत से छूटकर हम वापस जंतर-मंतर पर सत्याग्रह शुरू करेंगे. इस देश में अब तानाशाही नहीं, बल्कि महिला पहलवानों का सत्याग्रह चलेगा.”