पंजाब के अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पाकिस्तानी तस्करों की दो कोशिशों को नाकामयाब कर दिया है. बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सेक्टर में दो लोकेशनों से पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई हेरोइन की खेप जब्त की हैं. वहीं दूसरी तरफ एक ड्रोन को गिराने व एक भारतीय तस्कर को पकड़ने में भी सफलता हासिल की है. बीएसएफ के मुताबिक रात को अटारी बॉर्डर के बिल्कुल पास पुल मोरां में बटालियन 22 के जवान गश्त पर थे.
इसी दौरान दौरान तकरीबन 9.35 बजे ड्रोन के आने की आवाज सुनाई दी. जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. चंद मिनटों में ही ड्रोन की आवाज बंद हो गई.जवानों ने समय व्यर्थ ना करते हुए एरिया को सील कर सर्च शुरू कर दी. खेतों में एक ड्रोन को जब्त कर लिया गया. लेकिन उसके साथ कोई भी हेरोइन की खेप नहीं बंधी हुई थी. जवानों ने आसपास के एरिया में रात के समय ही सर्च शुरू कर दी.
बीएसएफ अधिकारियों ने जानकारी दी कि उनकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ी. जवानों ने उसका पीछा कर उसे तुरंत पकड़ लिया. उसके हाथ में हेरोइन की खेप थी, जो ड्रोन के साथ आई थी. आरोपी तस्कर को तुरंत पकड़ लिया गया. वहीं जब खेप की जांच की गई तो उसका कुल वजन 3.5 किलोग्राम था. अधिकारियों ने तस्कर से पूछताछ शुरू कर दी है. बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अमृतसर सेक्टर से एक और खेप बरामद हुई है. बीते दिनों भी ड्रोन भारतीय सीमा में आया था. ड्रोन वापस जाने में तो सफल रहा, लेकिन सर्च के दौरान उन्हें ड्रोन द्वारा फेंकी गई हेरोइन की 2.2 किलो खेप को जब्त कर लिया.