नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रगति मैदान में नए कन्वेंशन सेंटर में ‘विकसित भारत @2047: टीम इंडिया की भूमिका’ विषय पर नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पीएम मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष के तौर पर बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे.
नीति आयोग ने कहा कि दिन भर चलने वाली इस बैठक के दौरान आठ प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें पहला विकसित भारत, दूसरा एमएसएमई पर जोर, तीसरा बुनियादी ढांचा और निवेश, चौथा अनुपालन को कम करना, पांचवा महिला सशक्तिकरण, छठा स्वास्थ्य और पोषण, सातवां कौशल विकास, और आठवां क्षेत्र विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए गति शक्ति जैसे विषय शामिल है.”