नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया रबी के गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 2022-23 में देश की आर्थिक वृद्धि दर को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में देश की आर्थिक वृद्धि दर सात फीसदी से अधिर रहने की संभावना है. उद्योग संघ कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री के सालाना अधिवेशन में आरबीआई गवर्नर ने उद्योग जगत को आगाह किया की महंगाई के मोर्चे पर खतरा अभी टला नहीं है और साफ़ शब्दों में कहा कि सेंट्रल बैंक रेपो रेट ज़मीनीं हालात को देख कर ही तय करती है.
उद्योग संघ कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री के सालाना अधिवेशन में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अनुमान है कि GDP ग्रोथ 7% रहेगी. संभावना है कि यह और अधिक हो सकता है. इसमें आश्चर्य नहीं होगा अगर पिछले साल की GDP विकास दर 7% से थोड़ा ऊपर आ जाए. शक्तिकांत दास के मुताबिक साल 2023-24 के दौरान आर्थिक विकास दर 6.5% रहने की उम्मीद है.