उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत किया रूद्राक्ष का पौधारोपण, स्वच्छता अभियान में भी हुए शामिल

खबर को सुने

हरिद्वार, 3 जुलाई 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मेला नियंत्रण भवन परिसर, हरिद्वार में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग और पर्यावरणीय असंतुलन को रोकने में वृक्षारोपण की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण को भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से जन आंदोलन में बदला जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा, “माँ और प्रकृति, दोनों की सेवा हमारा कर्तव्य है। यह अभियान समाज को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का संदेश देता है।”


गंगा तट पर चलाया स्वच्छता अभियान, मुख्यमंत्री ने स्वयं उठाई झाड़ू

इसके बाद मुख्यमंत्री गंगा घाट (सीसीआर के पास) पहुंचे और स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उन्होंने झाड़ू लगाकर सफाई का संदेश दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन को उत्तराखंड में जमीन पर उतारने का कार्य तेजी से हो रहा है

मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से भी आह्वान किया कि वे स्वच्छता बनाए रखें और इसे आस्था के साथ-साथ जिम्मेदारी के रूप में निभाएं।


श्रद्धालुओं से मिले मुख्यमंत्री, व्यवस्थाओं का लिया फीडबैक

गंगा घाट पर मौजूद श्रद्धालु उस समय हैरान रह गए जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक उनके बीच पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाई और उनकी सादगी, शालीनता और विनम्रता की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने यात्रियों से सीधे संवाद कर यात्रा मार्ग, खानपान, ठहराव, और सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड सरकार की व्यवस्थाओं को ‘उत्तम और श्रद्धालु-मित्र’ बताया।

मुख्यमंत्री ने माँ गंगा का नमन कर देश और प्रदेश की शांति, सुख और समृद्धि की कामना भी की।


अभियान और दौरे के दौरान ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, ममता राकेश, मेयर किरण जेसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री धामी का यह दौरा न केवल पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास था, बल्कि यह एक स्पष्ट संकेत भी था कि सरकार खुद जनता के बीच जाकर ज़मीनी कार्यों का जायजा लेने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button