फीचर्डविदेश

हमास हमले में 1008 इज़रायली नागरिकों की मौत, जवाबी कार्यवाही में गाज़ा के 830 लोग मारे गए

खबर को सुने

इज़रायल ने हमास के साथ-साथ लेबनान बॉर्डर पर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अटैक शुरू कर दिया है। इजरायली एयरफोर्स के मुताबिक करीब एक दर्जन फाइटर जेट्स ने गाज़ा में हमास के 70 ठिकानों को निशाना बनाया है। ये ठिकाने दुर्ज तापा इलाके में हैं। यहीं पर हमास के सबसे ज्यादा सेंटर्स हैं और इज़रायल के खिलाफ यहीं से हमले की प्लानिंग की जाती है। वहीं पांच दिन से जारी इस युद्ध में इज़रायल के एक हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है तो 830 हमास के लोगों की मौत का भी दावा किया जा रहा है।

जानकारी मिली है कि इस्लामिक जिहादी आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही बिल्डिंग को भी एयरफोर्स ने ध्वस्त कर दिया है। साथ ही इज़रायली मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि इज़रायली आर्मी कभी भी गाज़ा में बड़ा ऑपरेशन शुरू कर सकती है। पहले ही एक लाख से ज्यादा सैनिकों ने गाज़ा बॉर्डर को सील कर दिया है। इज़रालय के 3400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं तो गाज़ा पट्टी में घायलों की तादाद 4500 के पार पहुंच गई है। इसके अलावा वेस्ट बैंक में 19 आतंकी मारे गये हैं जबकि 110 लोग घायल हुए हैं।

वहीं इस युद्ध में अमेरिका अब अपनी फौज के साथ इज़रायल के समर्थन में उतर आया है। कल इज़रायल के पीएम बेंजामिन और जो बायडेन के बीच तीसरी बार बातचीत हुई है, जिसके बाद व्हाइट हाउस ने ऐलान किया है कि अमेरिका के विदेश मंत्री कल इज़रायल का दौरा करेंगे। अमेरिका ने अपना दूसरा जंगी बेड़ा भी इज़रायल की मदद के लिए भेज दिया है। हमास के हमले के बाद अमेरिका ने ये कदम उठाया है। इसके साथ ही हथियार के साथ एक प्लेन इज़रायल में लैंड कर चुका है। इधर हमास के समर्थन में लेबनान ने कहा है कि अगर अमेरिका ने सीधे तौर पर जंग में दखल दिया तो वो मिडिल ईस्ट में अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button