क्राइमदेशफीचर्ड

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल को कार ने घसीटा नशे में था कार ड्राइवर

खबर को सुने

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Delhi Women’s Commission Chairperson Swati Maliwal )  को नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने 10 मीटर तक घसीटा। यह घटना बुधवार रात एम्स हॉस्पिटल के पास की है, बताया जा रहा है कि स्वाति मालीवाल दिल्ली की सड़कों पर रियलिटी चेक करने निकली थीं। घटना को लेकर स्वाति ने कहा कि उनके साथ अंजलि जैसा हादसा होने वाला था। लेकिन उन्हें बस भगवान ने बचा लिया।

रिपोर्ट के अनुसार मामले में पुलिस ने आरोपी हरीश चंद्रा (harish chandra ) को अरेस्ट कर लिया है। उसकी कार भी जब्त कर ली गई है। इधर, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

स्वाति ने बताया कि जब वे दिल्ली की सड़कों पर महिला सुरक्षा (women safety ) के हालात का जायजा ले रही थी, तो नशे में धुत एक कार ड्राइवर उनके पास आया और अपनी कार में उनसे बैठने की जिद करने लगा। जब स्वाति ने मना कर दिया तो वह कार लेकर आगे चला गया, लेकिन 10 मिनट बाद फिर यू-टर्न लेकर आया और बगल में चलने लगा।

इसके बाद वह उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा, गंदे इशारे करने लगा। जब स्वाति उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ीं तो उसने गाड़ी के शीशे बंद कर दिए। इस दौरान स्वाति का हाथ शीशे में फंसा रह गया, लेकिन आरोपी रुका नहीं। वह करीब 10 मीटर तक स्वाति को घसीटता रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button