इंडोनेशिया में चीन की रहने वाली महिला ज्वालामुखी में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब महिला फोटो के लिए पोज देते हुए ज्वालामुखी में जा गिरी। महिला की उम्र 31 साल बताई जा रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक हुआंग लिहोंग नाम की महिला अपने पति के साथ गाइडेड टूर पर थी। हादसे को लेकर पुलिस ने कहा कि दंपति सूर्योदय देखने के लिए ज्वालामुखी टूरिज्म पार्क के किनारे पर चढ़ गया था, इसी दौरान हादसा हुआ।
पुलिस के मुताबिक, महिला 75 मीटर की ऊंचाई से गिरी और गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। टूर गाइड ने बाद में अधिकारियों को बताया कि तस्वीरें खिंचवाने के दौरान खतरों के बारे में बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद लिहोंग ने क्रेटर से सुरक्षित दूरी बनाई हुई थी। हालांकि, फिर वह पीछे की ओर चलने लगी और गलती से उसका पैर ड्रेस में फंस गया, जिससे वह फिसल कर ज्वालामुखी के मुंह में गिर गई। हादसे के बाद अधिकारियों ने बताया कि चीनी महिला लिहोंग के शव को निकालने में लगभग दो घंटे का वक्त लगा।