
आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला खुदाई हुकुम तो नहीं है, हम उम्मीद नहीं खोएंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।’ महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि ‘हमें हिम्मत नहीं हारनी है। जम्मू कश्मीर के लोगों ने कई सालों से जद्दोजहद की और इसमें हमें बहुत नुकसान हुआ है। हमें उन कुर्बानियों को बेकार नहीं जाने देना है। लोग चाहते हैं कि हम हिम्मत हारें और शिकस्त को स्वीकार करके घर में बैठ जाएं लेकिन ऐसा नहीं होगा। हम आखिरी दम तक जद्दोजेहद करेंगे। हमारे खोए हुए वकार को हम सूद समेत हासिल करेंगे।’
#WATCH जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "…सुप्रीम कोर्ट का फैसला खुदाई हुकुम तो नहीं है, हम उम्मीद नहीं खोएंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।" pic.twitter.com/yhKKUFds1u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2023
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाये जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई थीं। इन याचिकाओं पर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने लगातार कई दिनों तक सुनवाई की थी। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि धारा-370 हटाया जाना कोई गलत फैसला नहीं है। केंद्र सरकार ऐसा कर सकती है। इसके साथ कोर्ट ने 5 अगस्त 2019 के केंद्र सरकार के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी।