Weather Update: बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जाने किस जगह दे सकती है बारिश दस्तक
Weather Update: देश के लगभग ज्यादातर राज्यों से मानसून ने अलविदा कह दिया है हालांकि एक बार फिर कुछ राज्यों में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार (10 अक्टूबर) को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में सुबह से बर्फबारी हो रही है। बारिश और बर्फबारी के साथ ही कुछ राज्यों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं, देश के ज्यादातर राज्यों से मानसून वापसी कर चुका है और इसी के साथ राजधानी दिल्ली में भी ठंड ने दस्तक दे दिया है। दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां सुबह के समय हल्की ठंड लगने लगी है।
आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है और इसके अलावा कर्नाटक और केरल में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, अगले दो से तीन दिन के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, साउथ और वेस्ट से मानसून की पूरी तरह से विदाई हो जाएगी।