
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के सभी जिलों में आगामी तीन दिन भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक हर क्षेत्र में बादल जमकर बरसेंगे।
हरिद्वार-ऊधम सिंह नगर में भी भीगेंगे लोग
हालांकि, बीते दो दिनों में बारिश का असर पूरे राज्य में देखने को नहीं मिला था। खासतौर पर हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर सूखे ही रहे। लेकिन अब मौसम विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों में भी वर्षा होगी और लोग बरसात का आनंद उठा सकेंगे।
आंधी, ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि 18 अप्रैल की रात से बारिश की शुरुआत हो जाएगी और 19 अप्रैल को स्थिति ज्यादा गंभीर हो सकती है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ आंधी, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी आशंका है।
नदियों और पहाड़ी रास्तों से दूर रहने की सलाह
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों से दूरी बनाए रखें, क्योंकि अचानक वर्षा से जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड की संभावना को देखते हुए यात्रा के दौरान सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है।
चारधाम क्षेत्र में कड़ाके की ठंड
उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। लेकिन वर्तमान में चारों धामों में कड़ाके की ठंड बनी हुई है:
-
यमुनोत्री: अधिकतम तापमान 8°C, न्यूनतम -7°C
-
गंगोत्री: अधिकतम तापमान 11°C, न्यूनतम -4°C
-
केदारनाथ: अधिकतम तापमान 7°C, न्यूनतम -7°C
-
बदरीनाथ: अधिकतम तापमान 5°C, न्यूनतम -8°C
इन ठंडी परिस्थितियों को देखते हुए श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।
Weather forecast and Warning for Uttarakhand issued on 17.04.2025 https://t.co/nrkSvxvDNu via @YouTube
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) April 17, 2025