देशफीचर्ड

वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई की स्ट्रीट डॉग्स के हमले के बाद हुई मौत, 49 साल थी उम्र

खबर को सुने

Wagh Bakri Group की स्थापना 1892 में नारनदास देसाई द्वारा किया गया था। अपेन फैमिली को बिजनेस को संभालने वाले कंपनी के डायरेक्टर पराग देसाई (Parag Desai) की बीते दिन देर रात को निधन हो गया। वह वाघ बकरी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे। वह केवल 49 वर्ष के थे।

पराग देसाई को पिछले हफ्ते अहमदाबाद रे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल, कुछ समय पहले उनके निवास स्थान पर एक दुर्घटना में उनके सिर में गंभीर चोट लग गई थी। उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने रविवार देर रात को दम तोड़ दिया था।
पराग और उनके चचेरे भाई पारस 1990 से अपने फैमिली बिजनेस को संभाल रहे थे। पराग ने लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी, यूएसए से एमबीए किया था। वह वाघ बकरी टी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक थे। वह कंपनी के बिक्री, विपणन जैसे कई कार्यों का नेटृत्व करते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button