राजस्थान से चौथी वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होते ही पहले दिन ही बवाल हो गया। यह वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से कोटा होते हुए आगरा के बीच शुरू हुई है। लेकिन आगरा में वंदे भारत ट्रेन के वर्किंग को लेकर बवाल मच गया। वंदे भारत ट्रेन के इंजन के केबिन में लोको पायलटों के साथ मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बवाल के कारण वंदे भारत ट्रेन करीब 15 मिनट तक गंगापुर सिटी स्टेशन पर खड़ी रही।
जानकारी के मुताबिक इस वंदे भारत ट्रेन के संचालन का काम गंगापुर सिटी के रनिंग स्टाफ को कोटा से आगरा तक और आगरा से कोटा तक दिया गया था। लेकिन गंगापुर सिटी से आगरा रवाना होने के बाद ट्रेन के दोपहर 2 बजे आगरा फोर्ट स्टेशन पर पहुंचते ही आगरा फोर्ट के रंनिग स्टाफ और मान्यता प्राप्त यूनियन के नेताओं ने ट्रेन के वर्किंग को लेकर लोको पायलट और सहायक लोको पायलटों के साथ मारपीट शुरू कर दी।