
दिल्ली जल बोर्ड में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड का CAG से ऑडिट कराने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी कि पिछले 15 साल के रिकॉर्ड का ऑडिट कराया जाएगा। एक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड का ऑडिट कराने का निर्देश दिया है।” बीजेपी और आप के बीच दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं को लेकर पिछले महीने से खींचतान चल रही है।
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने 2017 से लेखा संबंधी कथित गड़बड़ियों का जिक्र करते हुए ‘आप’ सरकार के तहत दिल्ली जल बोर्ड में 3,735 करोड़ रुपये का घोटाला होने का आरोप लगाया है। इन आरोपों को लेकर पलटवार करते हुए आप ने कहा कि बीजेपी अपने स्वभाव के अनुरूप दिल्लीवासियों की प्रगति को बाधित करने का नया तरीका लेकर आई है। ‘आप’ ने एक बयान में कहा, ‘‘एक केंद्रीय मंत्री द्वारा अपने लोगों के प्रति समर्पित एक ‘ईमानदार’ सरकार के खिलाफ इस तरह के मनगढ़ंत आक्षेप लगाया जाना उचित नहीं है।’’