
बांग्लादेश में जारी भारी हिंसा और राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, शेख हसीना ने इस्तीफा देने के बाद देश भी छोड़ दिया है। शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि देश में अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा और देश को फिलहाल अंतरिम सरकार ही चलाएगी। इसके अलावा बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने इस बात की भी जानकारी दी है कि देश में हालात कब तक सामान्य हो सकते हैं।
रॉयटर्स के मुताबिक, बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि देश में इमरजेंसी या कर्फ्यू लगाने की कोई भी जरूरत नहीं है। सेनाध्यक्ष ने ये भी कहा है कि आज यानी सोमवार की रात तक पूरी समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। सेना प्रमुख ने सभी छात्रों से शांत रहने और अपने घरों की ओर वापस लौटने की अपील की है। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने जानकारी दी है कि देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। बांग्लादेश का शासन अब अंतरिम सरकार चलाएगी। आर्मी चीफ ने बताया है कि सेना के साथ चर्चा में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।