
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को संसद परिसर में एक कौआ चोंच मार गया. वे मानसून सत्र में भाग लेने के लिए संसद भवन पहुंचे थे. इस पूरी घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इस तस्वीर में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से कौवे ने उनके ऊपर हमला किया और वे उससे बचने की कोशिश करते हुए भी दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद बीजेपी ने भी इस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए राघव चड्ढा पर तंज कसा. दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह लिखा गया कि ‘झूठ बोले कौवा काटे, आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा.’
झूठ बोले कौवा काटे
आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा ! pic.twitter.com/W5pPc3Ouab
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 26, 2023
राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के बेहद मुखर सांसद हैं. मणिपुर के मुद्दे पर उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. उनका कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है. वहीं दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक का भी वे विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस विधेयक को संसद के उच्च सदन में पेश करने की अनुमति नहीं दी जाए.