देहरादून: उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ गुुुुरूवार को हो गया है। राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। पीएम नरेंद्र मोदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए। देवभूमि को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने के बाद 28 मई से जनता को इस ट्रेन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। शुभारंभ से एक दिन पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल किया गया था।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, उत्तराखंड राज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, क्योंकि हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आते हैं। जिससे पर्यटकों को दिल्ली से देहरादून आने में काफी सहूलियत होगी। साथ ही यात्रियों का समय भी बचेगा। यही नहीं, इस ट्रेन के जरिए देहरादून के लोगों को दिल्ली जाने में भी काफी आसानी होगी।
हालांकि यह ट्रेन मेड इन इंडिया के साथ ही आधुनिक तकनीक से भी लैस है। इस ट्रेन में तमाम हाईटेक सुविधाएं दी गई हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा 28 मई से शुरू होगी। यात्रियों को दिल्ली से देहरादून तक के लिए ये सीधी ट्रेन है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ये होगा शेड्यूल : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने पर यात्रा समय में करीब एक घंटा 25 मिनट बचेगा और यात्रियों को हवाई जहाज जैसा अनुभव मिलेगा। देहरादून से दिल्ली के लिए सुबह 7 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होगी।