देहरादून: आगामी 16 मई को मनाएंगे डेंगू दिवस: CMO डॉक्टर संजय
आज के समय में डेंगू (Dengue) काफी गंभीर बीमारी है। बारिश के मौसम के शुरूआती दौर में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले सामने आते हैं और इस वक्त में ही सबसे ज्यादा एहतियात रखने की जरूरत पड़ती है।
CMO डॉक्टर संजय ने कहा कि आगामी 16 मई को डेंगू को देहरादून से पूरी तरह से खत्म करें, जी हां आपको बता दें कि प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही मॉनसून सीजन आने से पहले डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर समस्या का खतरा मंडराने लगा है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं।
जिसके चलते CMO डॉक्टर संजय ने आज CMO ऑफिस में कहा कि डेंगू और मलेरिया से जागरूकता होना बहुत जरूरी है। हालांकि अस्पतालों को हमारी तरफ से निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों की व्यवस्थाएं भी चार चौगुनी कर दी गई हैं।
इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए सरकार लगातार लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करती आ रही है। डेंगू का लार्वा मुख्य तौर पर जमे हुए साफ पानी में पैदा होता है। यही वजह है कि इस वक्त में काफी सतर्क रहना जरूरी होता है।
डेंगू की गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सरकारी स्तर पर कई कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। मानसून की आमद के पहले ही हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस (National Dengue Day 2022) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को इस घातक बीमारी के प्रति जागरुक करना है।
हर साल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से डेंगू दिवस मनाया जाता है। पहले के मुकाबले लोगों में डेंगू की बीमारी को लेकर काफी जागरूकता बढ़ी है। बावजूद इसके अब भी देश के अंदरूनी इलाकों में इस बीमारी के प्रति और जागरूकता फैलाने की जरुरत है। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू की बीमारी होती है।
डेंगू दिवस 16 मई को मनाया जाता है और हमारी कोशिश रहेगी कि इस दिन है जनता को जागरूक करें ताकि आम जनता ऐसी बीमारियों से बच सकें।